दुनिया के सबसे मशहूर बल्लेबाजों को अपनी स्पिन में फंसाने वाले हरभजन सिंह को भला कौन नहीं जानता है। पंजाब के जालंधर में जन्में हरभजन सिंह आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे है। टैलेंट से भरपूर हरभजन सिंह का भारतीय क्रिकेट टीम की अप्रोच को टेस्ट क्रिकेट में बदलने में काफी अहम योगदान रहा है
सिर्फ क्रिकेट की पिच पर नहीं, बल्कि फिल्मी जगत में भी भज्जी ने कई हाथ आजमाए है। इसके अलावा अब वह नेता बन गए है और राज्यसभा सांसद है, लेकिन आज उनके खास दिन पर हम इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कैसे हरभजन का नाम भज्जी पड़ गया और वह इस नाम से पूरी दुनिया में मशहूर हो गए?
Happy Birthday Harbhajan Singh: 43 साल के हुए हरभजन सिंह
दरअसल, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh Birthday) ने भारत के लिए डेब्यू साल 1998 में किया था। उस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा थे। हरभजन सिंह ने डेब्यू टेस्ट मैच में ही 2विकेट लेकर हर किसी को अपनी काबिलियत का नजारा पेश कर दिया था।
वह ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हैट्रिक लेने का करनामा किया था। उन्होंने साल 2001 में ही ईडन गार्डन स्टेडियम में रिकी पोंटिंग, शेन वॉर्न और एडम गिलक्रिस्ट का विकेट लेकर ये उपलब्धि हासिल की।
अगर बात करें हरभजन सिंह को भज्जा का निकनेग पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नायन मोंगिया ने दिया था। विकेटकीपर को हरभजन का नाम काफी लंबा लगता था तो उन्होंने हरभजन को भज्जी का नाम दे दिया।
हरभजन सिंह से जुड़ी कुछ रोचक बातें
1. हरभजन सिंह को पुलिस डिपार्टमेंट से आया था ऑफर
साल 2002 में हरभजन सिंह को पंजाब सरकार से उप अधीक्षक की जॉब का ऑफर आया था। उस वक्त पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बदल थे, जिन्होंने भज्जी को ये नौकरी का प्रस्ताव दिया था, लेकिन खेल में अपनी प्रतिबंधितता के खिलाफ नहीं गए और उन्होंने सीएम का ये ऑफर स्वीकार नहीं किया।
2. बल्लेबाजी की ट्रेनिंग करते थे भज्जी
जिंदगी के शुरुआत में हरभजन सिंह को उनके बचपन के कोच चंद्रजी सिंह ने बल्लेबाजी की ट्रेनिंग दी थी। इसके बाद उनके दूसरे कोच देविंदर अरोड़ा ने उन्हें एक घातक स्पिनर के रूप में विकसित किया।
3. पहले नंबर 8 के बल्लेबाज जिन्होंने लगातार टेस्ट में शतक जड़े
हरभजन सिंह ने बल्ले के भी टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। वह टेस्ट इतिहास में ऐसे इकलौते बल्लेबाज है जिन्होंने नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए लगातार दो सेंचुरी जड़ी है। साल 2020 में उन्होंने ये कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में किया था।
4. फिल्मी जगत में भी हरभजन ने आजमाया हाथ
हरभजन सिंह ने फिल्मी जगत में मुझसे शादी करोगी (2004) फिल्म, भज्जी इन पॉब्लम (2013) में बतौर गेस्ट का रोल निभाया। साल 2021 में उन्होंने Multilingual Friendship (2021) में भी एक्टिंग की