लालपुरा गाँव में नदी पर ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भाजपा नेता रुपेश शर्मा ने लालपुरा में पहुँचकर मौक़े पर तहसीलदार व ग्रामीणों से मामले में चर्चा की । नदी में नहाते वक्त बहाव में डूबने वाले युवक के घर पहुँचकर परिजनों से बात की। गाँव के रामलाल मीणा के नदी में पाँच दिन से डूबने के बाद भी अभी तक रामलाल के नहीं मिलने पर गहरी चिंता जताई और ज़िला प्रशासन से निरंतर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने को कहा । इस दौरान पंचायत समिती सदस्य सोनल मीणा,पूर्व सरपंच गिरिराज मीना,सरपंच श्याम गुर्जर,भाजपा कार्यकर्ता राजूलाल मीणा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।