सांगोद,  यहां महाराव भीम सिंह स्टेडियम में चल रही शिक्षा विभागीय जिला स्तरीय 17 वर्षीय छात्र कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी जिलेभर के कई स्कूलों की कबड्डी टीमों ने दमखम दिखाया। खिलाडिय़ों ने कबड्डी में अपनी शारीरिक एवं मानसिक क्षमता का परिचय देते हुए एक दूसरी टीमों के खिलाडिय़ों को पटखनी दी और जीत हासिल की। प्रतियोगिता संयोजक संस्था प्रधान सौरभ अवस्थी एवं आयोजन सचिव वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मोहम्मद अशरफ ने बताया कि प्रतियोगिता में सोमवार को विधायक प्रतिनिधि बनवारी गौतम, बृजबिहारी गौड़, एसडीएमसी सदस्य प्रवीण गर्ग, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रवि दाधीच आदि ने खिलाडिय़ों से औपचारिक परिचय लेकर दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। हालांकि बारिश के चलते मैदान पर पानी भराव व कीचड़ से खेल शुरू होने में दूरी जरूर हुई। लेकिन आयोजकों ने जी तोड़ मेहनत कर लकड़ी का बुरादा व सूखी मिट्टी फैलाकर मैदान को खेलने लायक तैयार किया। सोमवार को मंडावरा, रानपुर, एलबीएस कोटा, मोरुकलां, बुढ़ादीत, बड़ोद, दरा स्टेशन, सोगरिया, सारोला, सेंटजॉन्स कोटा, चंद्रसेल, खजूरी, दीगोद सांगोद, विश्राम पब्लिक स्कूल, दीगोद सुल्तानपुर व आंवा टीम विजेता रही। इस मौके पर प्रतियोगिता पर्यवेक्षक अलका गौतम, अशोक भण्डारी, नीरज महाराजा, मनीष बागोरिया, हेमन्त मेहरा आदि मौजूद रहे।