हिण्डोली उपखंड क्षेत्र मे लगातार हो रही बरसात से ग्रामीण हलकों मे आने जाने के रास्ते बदहाल हो चुके आमरास्तो मे बड़े बड़े गड्डे हो चुके है, कीचड से रास्ते पर चलना राहगिरो के लिए दुशवार हो गया है यहां तक की अनेक बाईक सवार गिरकर घायल भी हो चुके है क्षेत्र के टहला गाँव मे सरकारी स्कूल मे आने जाने का रास्ता भी बदहाल हो चूका है ग्रामीणों का कहना है की रास्ते खराब होने से भारी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है ग्रामपंचायत को रास्ते मे गिट्ठी डलवाकर सुविधा करनी चाहिए