उत्तम स्वास्थ्य के लिए जीवनचर्या में नियमित योगाभ्यास व खेल आवश्यक - भरत शर्मा
जिलास्तरीय योगासन प्रतियोगिता में अव्वल रहे खिलाडियों का किया सम्मान
बूंदी। रामेष्ठ योग-कक्षा के तत्वाधान में शहर के बालचंद पाड़ा स्थित गौतम भवन में बाल-स्वास्थ्य उत्थान कार्यशाला एवं योगासन प्रतियोगिता अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जिलेभर के योगप्रेमी, स्वास्थ्यप्रेमी व खिलाडियों ने भाग लेकर कार्यशाला में विचार व्यक्त किये व विजेता खिलाडियों का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया।
रामलला की तस्वीर पर मल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुए समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी व भाजपा नेता भरत शर्मा रहे। अध्यक्षता क्रीड़ा भारती के जिला संयोजक विजयभान सिंह चौहान व जिला योग प्रमुख दीपक गुर्जर ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि शिक्षा विभाग से जयप्रकाश त्रिपाठी, रनिंग क्लब अध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल, पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रोहित बैरागी, वार्ड पार्षद आशीष शर्मा मंचासीन रहे। स्वास्थ्य कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा नेता शर्मा ने कहा कि दैनिक जीवनचर्या में उत्तम स्वास्थ्य के लिए नियमित योगाभ्यास व खेल गतिविधियाँ आवश्यक है, बालकों को स्वास्थ्य-लाभ बताते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।
अध्यक्षता कर रहे क्रीड़ा भारती के जिला संयोजक चौहान ने बालकों को विभिन्न खेलों के तरीके व नियमोें की विस्तृत जानकारी देते हुए योगासन व अन्य खेल प्रतियोगिताओं के विभिन्न स्तरों से अवगत करवाया। रनिंग क्लब अध्यक्ष तोषनीवाल ने नियमित 1 घंटा रनिंग, साइक्लिंग व योग-प्राणायाम करने की बात कही। अन्य वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त कर सभी से स्वस्थ दिनचर्या अपनाने की अपील कर चरित्र-निर्माण पर बल दिया। कार्यक्रम में राजस्थान योगासन खेल संघ के तत्वाधान में आयोजित जिलास्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में अव्वल रहे योग खिलाडियों का स्वागत कर मेडल व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया गया। संस्थान के शिखर पंचोली ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सह योग-प्रमुख भूपेन्द्र योगी ने किया।
यह रहे विजेता-उपविजेता
जिलास्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में रामेष्ठ योग-संस्था के सब जूनियर बालिका वर्ग में परंपरागत व कलात्मक एकल में स्वर्ण दृष्टि राहुल शर्मा, परंपरागत में रजत भुवनेश्वरी पंचोली, कांस्य दृष्टि गुर्जर, सब जूनियर बालक वर्ग में परंपरागत योगासन में स्वर्ण तनवीर चोपदार, रजत व कलात्मक एकल में स्वर्ण देव शर्मा, कांस्य रुद्रांश गुर्जर ने प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में परंपरागत व कलात्मक एकल में स्वर्ण भूपेन्द्र योगी, परंपरागत में रजत दीपेश सैनी, सीनियर बालिका वर्ग में परंपरागत व कलात्मक एकल में स्वर्ण अनु कंवर सोलंकी, कलात्मक जोड़ी में स्वर्ण आकांक्षा सैनी व कोमल काला, सीनियर बालक वर्ग में परंपरागत में स्वर्ण विशाल गुर्जर, रजत शिखर पंचोली, कांस्य व कलात्मक एकल में स्वर्ण प्रांशु गहलोत एवं सीनियर बी में रजत शक्ति तोषनीवाल ने प्राप्त किया।