सोमवार को अक्षय कुमार अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर एक्टर ने अपनी अगली फिल्म भूत बंगलाकी अनाउंसमेंट की।खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए अक्षय और डायरेक्टर प्रियदर्शन 14 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं। दोनों ने आखिरी बार साथ में साल 2010 में रिलीज हुई खट्‌टा मीठामें काम किया था। फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए अक्षय ने एक ट्वीट किया। एक्टर ने लिखा, ‘साल दर साल मेरे बर्थडे पर अपना प्यार लुटाने का आपका शुक्रिया।यह साल भूत बंगलाके फर्स्ट लुक के साथ सेलिब्रेट कर रहा हूं। 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। यह मेरे लिए ड्रीम कोलैबोरेशन जैसा है।भूत बंगलाएक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसे अक्षय कुमार और एकता कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह अगले साल रिलीज होगी। बीते दो साल से अक्षय का करियर कुछ ठीक नहीं चल रहा। इस बीच उन्होंने 12 फिल्में कीं जिसमें से 10 फ्लॉप रही हैं। वहीं दो फिल्में (OMG 2 और स्त्री 2) जो हिट रही उनमें भी अक्षय लीड रोल में नहीं थे।