शहर की भीड़भाड़ भरी सड़कों पर फंसने के दौरान हम सभी के दिमाग में एक बात आती है कि काश अपनी कार-टैक्सी को हवा में उड़ाकर जाम से निकल जाते। आपका ये विचार अब जल्द पूरा होने वाला है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने वर्टीपोर्ट नियमों को हरी झंडी दे दी है। अब जल्द ही दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों को एयर टैक्सी (Air Taxi) की सुविधा मिलने वाली है। इसके साथ ही ये अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2026 से एयर टैक्सी देश में चलने लगेगी। एविएशन सेक्टर के रेगुलेटर डीजीसीए के नियमों के अनुसार इन एयर टैक्सी के लिए शहरों में वर्टीपोर्ट बनाए जाएंगे। वर्टीपोर्ट को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि एयर टैक्सी यहां से वर्टीकल टेक ऑफ और लैंडिंग (VTOL) की जा सके। वर्टीपोर्ट को एयरपोर्ट (Airport) की तरह डिजाइन किया जाएगा। एयर टैक्सी के लॉन्च के लिए पहला प्रयास देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज ने किया है। कैलिफोर्निया की कंपनी आर्चर एविएशन से उनके वीटोल एयरक्राफ्ट मिडनाइट को हासिल करने का समझौता किया है। आर्चर एविएशन एक इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी निर्माता है। इंडिगो ने 1 अरब डॉलर का निवेश कर 200 मिडनाइट एयरक्राफ्ट के लिए डील पक्की की है। DGCA के अनुसार वर्टीपोर्ट के नियम बनाए जाने के लिए उन्होंने सभी स्टेकहोल्डर्स से व्यापक विमर्श किया है। नियमों के मुताबिक, वर्टीपोर्ट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, एयर टैक्सी ऑपरेशनल गाइडलाइन्स, बैटरी चार्जिंग, पार्किंग, लैंडिंग और इमरजेंसी रिस्पॉन्स के दिशानिर्देश तय किए हैं। इन सभी नियमों का पालन करने के बाद ही वर्टीपोर्ट को क्लीयरेंस दिया जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पहली एयर टैक्सी दिल्ली में शुरू हो सकती है। इसके बाद मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में भी यह फैसीलिटी दी जाएगी।