जलझूलनी एकादशी पर आराध्य रंगनाथ जी महाराज निज मन्दिर से बाहर आकर देंगे श्रद्धालुओं को दर्शन
डोल यात्रा महोत्सव को लेकर आयोजित हुई रंगनाथ सेवा समिति की बैठक
बूंदी। आगामी जलझूलनी एकादशी 14 सितंबर पर होने वाले डोल यात्रा महोत्सव को लेकर श्री रंगनाथ सेवा समिति की बैठक पूर्व राज परिवार सदस्य महाराव राजा वंश वर्धन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें डोलयात्रा के भव्य आयोजन हेतु रुपरेखा बनाई गई।
श्री रंगनाथ सेवा समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने बताया बूंदी के आराध्य श्री रंगनाथ जी महाराज गर्भ गृह से बाहर आकर नगर भ्रमण करते हुए दर्शनार्थियों को दर्शन देंगे।
पारीक ने बताया कि डोल यात्रा में श्री रंगनाथ भगवान के अलावा श्री गोविंद नाथ, श्री पीतांबर जी का विमान भी साथ चलेंगे। मोती महल परिसर में विधि विधान एवं वैदिक मंत्रो के साथ पूर्व राजपरिवार सदस्य महाराव राजा वंशवर्धन सिंह देव विमानों की आरती उतारेंगे।
यह रहेगा यात्रा मार्ग
यात्रा मार्ग में आने वाले सभी प्रमुख देव मंदिरों में आराध्य की आरती की जाएंगी। डोल यात्रा मोतीमहल से शुरु होकर, बुलबुल का चबूतरा, चारभुजा मंदिर, सदर बाजार, चौमुखा बाजार, नीम का चौहटा, कागदी देवरा, सेठ जी के चौक, नाहर का चौहट्टा होते हुए नवल सागर किनारे स्थित रामबाग पहुंचेगी, जहां बूंदी राज परिवार सदस्य महाराव राजा वंश वर्धन सिंह एवं राजपुरोहित परिवार से राजेश शर्मा श्री रंगनाथ भगवान, श्री गोविंदा नाथ, श्री पीतांबर जी को वैदिक मंत्रों के साथ आरती उतारकर भगवान के विमान को श्री रंगनाथ मंदिर के लिए रवाना करेंगे। इन देव विमानों के निज मंदिर पर पुजारी पंडित गणेश शर्मा, पुजारी पंडित मुकेश शर्मा आरती उतार कर प्रसाद वितरित करेंगे।
इन व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा
समिति के अध्यक्ष पारीक ने बताया कि डोल यात्रा के दिन सफाई एवं लाइट की व्यवस्था के लिए नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल से मुलाकात कर साफ सफाई और विद्युत सज्जा सुनिश्चित की जाएंगी। वहीं जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा से मुलाकात कर डबल लॉक में सुरक्षित रखे सोने के सिंहासन सहित उनके आभूषण निकलवाकर श्री रंगनाथ जी को सोने के सिंहासन में विराज कर आभूषण धारण करवाए जाने हेतु अनुरोध पत्र दिया जाएगा। बैठक में लाल छड़ी की संख्या बढ़ाई जाने, देवस्थान विभाग द्वारा तत्काल मंदिर की छत एवं अन्य टूट-फूट को तत्काल मरम्मत करवाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान सभी ने एकस्वर में डोल यात्रा को भव्य एवम दिव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया।
श्री रंगनाथ सेवा समिति की बैठक में समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक, पार्षद मनीष सिसोदिया, मनीष तारवान, आचार्य अभयानंद दाधीच,अनुराग दाधीच,पंकज सोनी,लोकेश गौतम,शुभम श्रृंगी,अंकुश भारद्वाज,रवि शर्मा,आशीष दाधीच,शालीन दाधीच,शिवकांत शर्मा सहित सभी सदस्य और श्रद्धालु मौजूद रहे।