दुनियाभर की निगाहें आज लॉन्च होने वाले नए एपल प्रोडक्ट्स पर होगी। खास कर नए आईफोन को लेकर बस कुछ ही घंटों में यूजर्स का इंतजार खत्म होने जा रहा है। भारतीय समयानुसार एपल इवेंट आज रात साढ़े 10 बजे लाइव होगा। एपल इवेंट कंपनी के कैलिफॉर्निया स्थित एपल पार्क में होगा। सवाल यह कि एपल के इट्स ग्लोटाइम इवेंट को कैसे और कहां देखा जा सकेगा।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 टेक कंपनी एपल का साल का सबसे बड़ा iPhone 16 Series लॉन्च इवेंट It’s Glowtime आज लाइव होने जा रहा है। दुनियाभर की निगाहें आज लॉन्च होने वाले नए एपल प्रोडक्ट्स पर होगी। खास कर नए आईफोन को लेकर बस कुछ ही घंटों में यूजर्स का इंतजार खत्म होने जा रहा है। भारतीय समयानुसार आज का एपल इवेंट रात साढ़े 10 बजे लाइव होगा। सवाल यह कि एपल के इट्स ग्लोटाइम इवेंट को कैसे और कहां देखा जा सकेगा। एपल इवेंट कंपनी के कैलिफॉर्निया स्थित हेडक्वार्टर में होगा। इस इवेंट को दुनिया भर में रह रहे आईफोन यूजर्स के लिए कंपनी वर्चुअली लाइव करेगी।

आईफोन यूजर्स नए आईफोन की लॉन्चिंग तय समय पर एपल की ऑफिशियल वेबसाइट Apple.com और एपल के ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनल पर देख सकेंगे।

यूट्यूब पर कैसे देख सकेंगे It’s Glowtime इवेंट

एपल का It’s Glowtime इवेंट आप कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। नए आईफोन का लॉन्च इवेंट Apple TV app पर भी देखा जा सकेगा।

iPhone 16 series में लॉन्च होंगे कौन-से मॉडल

एपल आईफोन 16 सीरीज में कंपनी आज चार अलग-अलग मॉडल को पेश कर सकती है। इनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के लॉन्च होने की उम्मीद कर सकते हैं। पिछली बार भी कंपनी ने iPhone 15 series में चार मॉडल iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पेश किए थे। आईफोन 15 सीरीज की शुरुआती कीमत 79,990 रुपये रखी गई थी।