फोन में बेडटाइम मोड के साथ आप बिना डिस्टर्बेंस के चैन की नींद ले सकते हैं। दरअसल डिजिटल समय में फोन के साथ हर यूजर की दिनचर्या जुड़ी है। ऐसे में कई बार रात को सोने के दौरान भी फोन बज उठता है। काम की जरूरी कॉल न हो तो नींद बिगड़ जाती है और इसका असर अगले दिन काम पर नजर आने लगता है।
स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और लगभग सारा दिन डिवाइस के साथ गुजरता है तो ये जानकारी आपके काम की होगी। रात को सोने के दौरान फोन का बजना किसी को भी परेशान कर सकता है। ऐसे में आप चैन की नींद लेने के लिए अपने एंड्रॉइड फोन में बेडटाइम मोड को इनेबल कर सकते हैं।
क्या होता है बेडटाइम मोड
फोन में बेडटाइम मोड के साथ आप बिना डिस्टर्बेस के चैन की नींद ले सकते हैं। दरअसल, डिजिटल समय में फोन के साथ हर यूजर की दिनचर्या जुड़ी है। ऐसे में कई बार रात को सोने के दौरान भी फोन बज उठता है। काम की जरूरी कॉल न हो तो नींद बिगड़ जाती है और इसका असर अगले दिन काम पर नजर आने लगता है। बेडटाइम मोड के साथ फोन साइलेंट हो जाता है। इसके अलावा, वॉलपेपर डिम हो जाता है। फोन की स्क्रीन ब्लैक एंड व्हाइट हो जाती है।
अब अगर आप सोच रहे हैं कि इस मोड को इनेबल करने से आपके अलार्म और जरूरी कॉल मिस हो सकते हैं तो ऐसा नहीं है। इस सेटिंग पर आपके अलार्म मिस नहीं होते। इसके अलावा, आप कुछ जरूरी कॉन्टैक्ट्स को स्टार मार्क कर सकते हैं, जिससे इन कॉन्टैक्ट की कॉल मिस नहीं होगी। सेटिंग के साथ रिपीटिड कॉल को लेकर भी अलर्ट मिलता है।