जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में LOC (लाइन ऑफ कंट्रोल) के पास सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। ये आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना के मुताबिक, 8 सितंबर की देर रात नौशेरा के लाम सेक्टर के पास सेना के जवानों को कुछ हलचल दिखाई दी। इसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया।सेना ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। साथ ही दो एके-47 और एक पिस्तौल भी जब्त की गई है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। आर्मी ने X पर इसकी जानकारी दी।पिछले एक हफ्ते में आतंकी मुठभेड़ की यह दूसरी घटना है। 2 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर आतंकियों ने सेना पर फायरिंग की थी। इसमें एक जवान शहीद हो गया था।29 अगस्त को कुपवाड़ा में एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए थे। इनमें दो टेररिस्ट माछिल और एक तंगधार में मारा गया था। सेना ने बताया था कि माछिल और तंगधार में 28-29 अगस्त की देर रात खराब मौसम के बीच संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी। इसके बाद यहां सेना और पुलिस ने सर्चिंग शुरू की। इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं