राहुल गांधी इन दिनों अपनी तीन दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर हैं। बीते रविवार को वो टेक्सास पहुंचे और वहां पर भारतीय प्रवासी कार्यक्रम में शिरकत की। भारतीयों से बात करते हुए राहुल गांधी ने फिर कुछ ऐसी बातें बोल दी हैं जिसने बीजेपी को कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोलने का मौका दे दिया है। इसमें सबसे अहम मुद्दा बेरोजगारी का रहा। दरअसल राहुल गांधी ने यहां चीन की भरभरकर तारीफ की है और अमेरिका के सामने दुनिया की नई उभरती नई शक्ति भारत की कमियों को गिनाया है। सिर्फ यही नहीं राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर जाकर भारत सरकार की भी जमकर आलोचना की है।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने डलास, टेक्सास में कहा कि भले ही वो समझते हैं कि उनकी जिम्मेदारी सरकार को हर समय जवाबदेह ठहराना, संसद में सरकार का विरोध करना और उन्हें तानाशाही नहीं चलाने देना है, लेकिन उनकी वास्तविक भूमिका इससे कहीं ज्यादा व्यापक और सरल है।
राहुल गांधी ने कहा कि अब यूरोप और अमेरिका में भी बेरोजगारी एक समस्या बन रही है। भारत में भी बेरोजगारी सबसे बड़ी और सबसे अहम समस्या है। लेकिन चीन के पास ऐसी कोई समस्या नहीं है। चीन लगातार अपना रोजगार बढ़ा रहा है। नौकरियों के नए अवसर पैदा कर रहा है। लोगों को रोजगार देने वो अव्वल रहा है। भारत ने मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर पर ध्यान ही नहीं दिया जिसकी वजह से आज बेरोजगारी के मुख्य समस्या बनकर उभर आई है।