कोटा. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व क्षेत्र से गुजर रहे कोटा झालावाड़ एनएच-52 पर दरा घाटी में अबली मीणी महल के पास खराब सड़क होने से साइड में ट्रक के पहिए धंसने से शाम से लगा जाम देर रात तक नहीं खुला। रात्रि 3 बजे मार्ग बहाल हुआ तो सुबह 4 बजे ट्रक ने एक अन्य ट्रक को टक्कर मार दी। इससे फिर से जाम लग गया, जो रविवार सुबह दस बजे बाद सुचारू हुआ। जाम लगने से पुलिस ने वाहनों को दरा और ज़ालिमपुरा में रोक रखा था। जाम में सैकड़ों की संख्या में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। तीन एम्बुलेंस भी फंस गई थी। पुलिस जवानों ने एम्बुलेंस के आगे अपनी जीप से एस्कॉर्ट कर एक घंटे में निकाला।