खलीलाबाद मौजा गांव के पोखरलाल जाट ने मोबाइल फोन से धोखाधड़ी करके बैंक खाते से राशि निकालने वाले के खिलाफ क्राइम थाना टोंक में मामला दर्ज करवाया है। पीडित पोखरलाल जाट ने बताया की उसको किसी अनजान व्यक्ति ने मोबाइल से खाते में 20 हजार रूपए भेजने का मैसेज किया। मैसेज भेजने के बाद लाइनमैन बनकर उसने कहा कि आपके खाते में गलती से 20 हजार रूपए मेरे खाते में ढल गए हैं। इसके लिए उसने मोबाइल में नंबर डायल करने के लिए कहा। उसके बताए नंबर पर पीडित ने नंबर डायल किए नंबर डायल करते ही पीडित के बैंक खाते से 32 हजार 641 रूपए की राशि निकाल ली। फर्जी मैसेज भेज कर बैंक खाते से राशि निकालने वाले के खिलाफ उन्होंने क्राइम थाना टोंक में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी अभी तक पीडित को राशि वापस नहीं मिली है।