जेएनएन, कोलकाता। आरजी कर अस्पताल की महिला चिकित्सक के साथ दरिंदगी के मामले गिरफ्तार आरोपित सिविक वालंटियर संजय राय की शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से सियालदह कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान वह रोने लगा। सीबीआइ ने आरोपित की जमानत का विरोध किया। इसके बाद न्यायाधीश ने उसे 14 दिन की जेल हिरासत में भेज दिया।

सख्त चार्जशीट तैयार करने की प्रक्रिया तेज

सुनवाई के दौरान सीबीआइ के वकील के 40 मिनट देर से पहुंचने पर न्यायाधीश ने नाराजगी जताई और उन्होंने गुस्से में सवाल किया कि क्या मैं आरोपित को जमानत दे दूं? दूसरी तरफ सीबीआइ के अधिकारियों का कहना है कि वह संजय राय के खिलाफ सख्त चार्जशीट तैयार करने की प्रक्रिया में हैं, जिसका डीएनए पीड़िता के शरीर से एकत्र किए गए नमूनों से मेल खाता है। 

मृतका के सहकर्मियों व कर्मचारियों के बयानों में विरोधाभास

आरजी कर अस्पताल की महिला चिकित्सक के साथ दरिंदगी के मामले में सीबीआइ अब तक करीब दो सौ से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमें मृतका के परिचित, अस्पताल के जूनियर डाक्टर व कर्मचारी शामिल हैं, केंद्रीय एजेंसी का दावा है कि वारदात वाली रात के घटनाक्रम को लेकर मृतका के सहकर्मियों व कर्मचारियों के बयानों में विरोधाभास है। सीबीआइ का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई रिपोर्ट में इन तमाम तथ्यों का उल्लेख किया गया है।