भीमगंजमण्डी पुलिस ने निखिल अग्रवाल हत्याकांड में फरार चल रहे टॉप-10 में चयनित 1000 रूपये का ईनामी
आरोपी जय प्रकाश पुत्र सुरेश वैष्णव बैरागी खण्ड गावडी भैरुजी मंदिर के पास नयापुरा को गिरफ्तार किया है।
सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि फरियादीया श्रीमति प्रीति अग्रवाल ने 2 सितंबर 2024 रिपोर्ट दर्ज करवायी कि मेरा लडका निखिल अग्रवाल की अभियुक्तगण मुकेश केवट, विशाल केवट, अशोक उर्फ मोनू नागर, अमन योगी, ध्रुव तिवारी व अन्य ने मिलकर जय अम्बे वाटर फिल्टर शॉप के सामने खेडली फाटक मैन रोड में पुरानी रंजीश को लेकर चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी। पेश रिपोर्ट पर थाना हाजा प्रकरण सख्या 184/2024 धारा 103(1)115(2),126(2), 190, 191 (3) बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया। दिलीप कुमार सैनी अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गंगासहाय शर्मा पुलिस उप- अधीक्षक के सुपरविजन मे रामकिशन गोदारा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना भीमगंजमण्डी कोटा शहर के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया। प्रकरण में पुलिस ने 5 सितंबर को वारदात में शामिल आरोपी मुकेश केवट, विशाल केवट, अशोक नागर उर्फ मोनू, संजय वैष्णव, ध्रुव तिवारी को गिरफ्तार किया गया था। अनुसन्धान में अन्य तीन आरोपी अमन योगी, सुशील चीलर, जयप्रकाश भी शामिल पाए गए। आरोपी जय प्रकाश को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है।
वारदात का कारणः
सीआई रामकिशन गोदारा
ने बताया कि जय प्रकाश पुलिस पूछताछ में बताया कि पूर्व में गिरफ्तार शुदा मुलजिम संजय वैष्णव के पास, विशाल केवट का फोन आने पर हम सब जय अम्बे वाटर फिल्टर शॉप के सामने मैन रोड खेडली फाटक के पास पंहुंचकर मृतक निखिल अग्रवाल को रोककर हत्या की घटना को अन्जाम दिया गया।
वारदात का खुलासाः
रामकिशन गोदारा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना भीमगंजमण्डी कोटा शहर के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया जाकर। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक कर विश्लेषण किया गया। सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण, तकनीकी अनुसंधान व आसूचना संकलन के आधार वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया।