बूंदी । गणेश चतुर्थी के अवसर पर शनिवार रात्रि को गणेश महोत्सव समिति की ओर से गजानन की विशाल शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा बालचंद पाड़ा स्थित मंशापूर्ण गणेश मंदिर मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओएसडी राजीव दत्ता व मुख्य यजमान अक्षय सिंह हाड़ा , महोत्सव समिति अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी , संयोजक भरत शर्मा ने पूजा अर्चना व आरती की उसके बाद शोभायात्रा शुरू हुई जो राम प्रकाश टॉकीज , सूरज जी का बड़ , नाहर का चौहटा , तिलक चौक , सदर बाजार, चोमूखा बाजार , चौगान गेट, इंदिरा मार्केट होती हुई भरा गणेश मंदिर प्रांगण पहुंची जहां पर महा आरती हुई । 

शोभा यात्रा में जय गणेश जय गणेश देवा , गणपति बप्पा मोरिया , देवा हो देवा गणपति देवा भक्ति गीतों ने शहर को भक्ति मय बनाए रखा । महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया की शोभायात्रा में दो दर्जन से अधिक झांकियां , हाथी , घोड़े ,ऊंट , बग्गिया , बैंड शामिल थे । शोभा यात्रा मार्ग में जगह-जगह रंगीन आतिशबाजी भी की गई । 

शोभायात्रा में निकाली गई झांकिया को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा । शोभायात्रा में मथुरा वृंदावन की संजीव झांकिया, कोटा बूंदी का शाही लवजामा , चरी नृत्य करती महिलाएं, शिव बारात ,उज्जैन महाकाल की अघोरी भगवान स्वरूप तांडव नृत्य प्रस्तुत करते हुए कलाकार चल रहे थे , मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का दरबार ,खाटू श्याम ,सालासर बालाजी , महिषासुर वीर कुम्भा की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही । शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र आर्मी बैंड और मोर पंख राधा कृष्ण की पैदल झांकी रही । शोभायात्रा में आगरा से आई इलेक्ट्रॉनिक झांकियां भी शामिल थी । शहर वासी इस भक्ति भरे दृश्य को अपने कमरे में कैद करने से नहीं रोक पाए । शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया । 

          *शोभा यात्रा में यह रहे शामिल* 

गजानन की मूल नायक प्रतिमा के आगे मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओएसडी राजीव दत्ता , महोत्सव समिति अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी ,शोभायात्रा संयोजक भरत शर्मा , सभापति सरोज अग्रवाल , भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ,भाजपा शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी , रोशन भड़कतिया , महेंद्र जैन ,वरिष्ठ पत्रकार विजयंत सिंह आमेरा ,महावीर जैन , भगवान लाडला , पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत , सर्राफा संस्थान अध्यक्ष मोजी नुवाल , पंचायत समिति सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा , कालू कटारा , तुषार पारीख , मनोज गौतम , अनिल शर्मा , संजय तारवान, रवि शर्मा , चेतन पंचोली , पेंशु सिंह , मोनिका शेरगड़िया , केसी वर्मा , मनमोहन धाभाई ,कौशल त्रिवेदी , एडवोकेट संजय शर्मा , रमेश हाडा ,महावीर खंगार मानस जैन ,शिवराज खिंची , राजेश शेरगड़िया , महावीर हल्दिया , मनीष सिसोदिया , लोकेश दाधीच , सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति अभिवादन करते हुए चल रहे थे ।