डाबी
फ़रीद खान
डाबी में हर्षोल्लास के साथ मनाया पर्युषण पर्व
डाबी। कस्बे स्तिथ श्वेतांबर जैन मंदिर में जैन समाज द्वारा प्रयूषण पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे है।जप तप एवं शस्त्र वचन के साथ मंदिर में पूजा एवं बाहर से आये हुई बहनों के द्वारा प्रवचन शाम को प्रतिक्रमण के साथ पर्वधिराज पर्व पर्युषण का स्वागत किया जा रहा है।सभी ओसवाल बंधु समय पर स्थानक और मंदिर में आकर के धर्म की जिनवाणी को अमृत वाणी मान कार जीवन मैं उतार रहे है। पर्युषण पर्व 1 सितंबर को चालू हुए थे जो आज 8 सितंबर को महापर्व सवतसरी क्षमापना दिवस जीव मात्र से क्षमा याचना करते हुए धर्म ध्यान के साथ समाप्त होगे।
मिच्छामि दुक्कड़म