निम्बाहेड़ा
फ़रीद खान
निंबाहेड़ा अकाय क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी मंशानी एवम् वैष्णव का ज़िला अंडर–16 में चयन
निंबाहेड़ा। में संचालित अकाय क्रिकेट एकेडमी के संचालक आशीष टांक जानकारी देते हुए बताया कि अकाय क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी पार्थ मंशानी और कर्तव्य वैष्णव का चित्तौड़गढ़ ज़िला अंडर–16 टीम में चयन हुआ है तथा दोनों ही खिलाड़ी प्रतिदिन अकाय क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करते हैं।
मंशानी एवम् वैष्णव के चयन होने पर एकेडमी के संयोजक आशीष टांक, रुस्तम मंसूरी,राजेंद्र, यश धाकड़, लोकेश आमेटा, चेतन सुथार,दीपक, एवम् राजकुमार सहित क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों ने हर्ष जताते हुए दोनों खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।