छोटीसादड़ी

फ़रीद खान

हरीश आंजना महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर हुआ गुरुओं का सम्मान।

छोटीसादड़ी। स्थित हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 5 सितंबर 2024 गुरुवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में गुरुओं का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर के पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य हीरालाल शर्मा, अध्यक्षता डॉ जगन्नाथ सोलंकी एकेडमिक डायरेक्टर हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय,विशिष्ट अतिथि अमनदीप सिंह शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ौदा छोटीसादड़ी,प्रीति राजपूत, सोहनलाल जटिया थे। हरीश आंजना महाविद्यालय परिवार द्वारा अतिथियो का पुष्प गुच्छ एवम श्रीफल भेट कर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हीरालाल सुथार ने कहा कि बच्चों को हमेशा अपने गुरु का सम्मान करना चाहिए। सुबह उठकर अपनी माता पिता का आशीर्वाद लेना चाहिए।

कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ जगन्नाथ सोलंकी ने कहा कि सबसे पहले गुरु मां है जिसे कभी भी दुखी नहीं रखना चाहिए उनका सम्मान हमेशा सबसे पहले करना चाहिए । सबसे पहले बच्चों को संस्कार देने वाली मां ही होती है इसलिए सबसे पहला गुरु मां को माना गया है। गुरु को भगवान से पहले दर्जा दिया गया है।

प्राचार्य डॉ दीपक मंडेला ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने जीवन में गुरुओं से अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। जिससे कि वह भी किसी का गुरु बनकर किसी के भविष्य को उज्ज्वल बना सके सके।

विशिष्ट अतिथि अमन दीपसिंह ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन के संबंध में जानकारी दी जिसमें नेशनल विजेता प्रथम को 10 लाख रुपए, द्वितीय स्थान 8 लाख रु, तृतीय स्थान 6 लाख रु,स्टेट विजेता 5 लाख, जोनल विजेता एवं जिला विजेता 2.50 लाख से सम्मानित किया जाएगा। सभी अंडर ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित है जिसका रजिस्ट्रेशन 20 अगस्त से 17 सितंबर रात्रि 9:00 बजे तक रहेगा। प्रतियोगिता ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित होगी। 

  

बैंक वार्ता में प्रीति राजपूत ने कहा कि व्यक्ति को अल्प बचत एवं महिला सशक्तिकरण के लिए बैंक की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेना चाहिए व्यक्ति को हमेशा भविष्य के लिए बीमा करना आवश्यक होता है जिससे भविष्य सुरक्षित हो सके।

इस अवसर पर छात्र छात्रा ने अपनी प्रस्तुति दी। गुरुगीत भावना मीणा,नृत्य सुमित्रा जटिया एवं गुरुव्याख्यान मयूर सोनी ने प्रस्तुत किया।

गुरु सम्मान समारोह में संकाय सदस्य का महाविद्यालय प्रबंधक एवम विद्यार्थियों द्वारा मिठाई खिलाकर,तिलक लगाकर,श्रीफल,पेन भेंटकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर संकाय सदस्य राहुल कुमार जोशी, अजय कुमार यादव,मनीष बैरागी,गोविंद रजक,पूरणमल मीणा,नसरीन आरा,सपना बेस, चौथमल मीणा,नितेश आदि थे। कार्यक्रम का संचालन संगीता अग्रवाल ने किया।