सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी पहुंचे भारतीय जीवन बीमा कार्यालय

- 68वें भारतीय जीवन बीमा के स्थापना दिवस पर अभिकर्ताओं को प्रदान किए गए ईनाम 

सिरोही/सरूपगंज (माधुराम प्रजापत)। भारतीय जीवन बीमा के 68वें स्थापना दिवस के मौके पर जोधपुर मंडल की ओर से एक दिवसीय अभिकर्ता प्रतियोगिता आयोजित की गई। सिरोही शाखा में भारतीय जीवन बीमा की ओर से आयोजित इनामी प्रतियोगिता में जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी ने प्रतियोगिता में भाग लिया। अभिकर्ता प्रतियोगिता ऑन लाइन कम्प्यूटर से सांसद लुम्बाराम ने बटन दबाकर विजेताओं का चयन किया। शाखा प्रभारी डीपी गहलोत ने सांसद से भारतीय जीवन बीमा के बारे में गहन चर्चा की। आपको यहां बता दे कि सांसद चौधरी भी भारतीय जीवन बीमा के अभिकर्ता हैं। एक दिवसीय प्रतियोगिता में सांसद चौधरी ने प्रतियोगिता में जीते सभी अभिकर्ताओं को सिरोही शाखा में इनाम दिया गया। इस मौके पर सिरोही शाखा प्रभारी डीपी गहलोत, एबीएम सुरेश मीणा, सेवानिवृत विकास अधिकारी अमृतलाल सुथार, विकास अधिकारी विजय पटेल, लुम्बाराम, वीरेन्द्र, लादूराम समेत सीएलआई शांतिलाल, विक्रमसिंह समेत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता मौजूद रहे।