मंडाना क्षैत्र में गणेश चतुर्थी पर दस दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गणेश बाग मंदिर सहित चौराहा व घरों दूकानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई। गणेश प्रतिमाओं को आतिशबाजी व डीजे के साथ शोभायात्रा के साथ ले जाया जा रहा है। मंडाना गणेश नवयुवक मंडल की ओर से गणेश जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत गणेश बाग स्थित गणपति मंदिर परिसर में रामधुन की स्थापना के साथ हुई। सुबह मंदिर में गणपति की पूजा अर्चना कर एक दिवसीय अखंड रामधुन की स्थापना की। जिसमें स्थानीय भजन मंडलियों द्वारा बारी-बारी से ढोल मंजीरों के साथ हरे रामा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे धुन का जाप किया। पूर्णाहुति गणेश बाग विकास समिति के तत्वाधान में गणपति प्रतिमाओं की स्थापना की गई।