जयपुर में शनिवार सुबह तेज बारिश का दौर 3 घंटे चला। 7 से 10 बजे तक चली बारिश में शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। मानसरोवर, जगतपुरा, मालवीय नगर, भांकरोटा, झोटवाड़ा में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर 1 फीट तक पानी जमा हो गया। इसके चलते ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। JLN, गोपालपुरा बाईपास, अजमेर रोड और टोंक रोड पर जाम की स्थिति हो गई।वहीं, महारानी फार्म इलाके में द्रव्यवती नदी का पानी सड़क पर आ गया। शहर में लंबे जाम की स्थिति बन गई। वहीं बगरू से चांदपोल चलने वाली लो-फ्लोर बस सुबह 6:30 बजे रवाना हुई। बारिश के कारण बस को 30 किमी की दूरी तय करने में 6 घंटे लगे। बस यहां 12:30 बजे पहुंची। भारी बारिश से जयपुर की सड़कें नदी में तब्दील हो गई। अधिकतर रास्तों और कॉलोनियों में एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया। हालात ये हैं कि 3 घंटे की बारिश में ही सड़कों पर पानी-पानी हो गया। आज गणेश चतुर्थी को लेकर कई लोगों को मंदिर में दर्शन करने के लिए जाना था। लेकिन, बारिश को देखते हुए श्रद्धालुओं ने घरों से ही पूजा की। हालांकि, मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं। रिमझिम फुहारों के बीच मंदिर परिसर से लेकर JLN रोड तक श्रद्धालु कतारों में लगे हैं।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं