धोखाधड़ी का सात माह से फरार आरोपी गिरफ्तार
इटावा
खातौली पुलिस ने मंगलवार को धोखाधड़ी व गबन के 2 मामलों में 7 माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि 3 मई को फरियादी जीतेन्द्र शर्मा पुत्र रमेश चंद शर्मा निवासी गिरधरपुर थाना बड़ौदा जिला श्योपुर एमपी व 10 मई को फरियादी दीपक सोनी पुत्र देवकीनन्दन सोनी निवासी चौथ माता बाजार इन्द्रा मार्केट कोटा थाना मकबरा ने उपस्थित थाना होकर बताया कि महावीर बैरागी उर्फ बाबा निवासी खातौली राजस्थान ने जादू टोना कर हमें अपने तंत्र मंत्र की विद्या में बांध कर पहले हमें जादू टोना से चांदी की ईंटें सिक्के व नगद 500-500 रुपए के नोटों को चार गुना कर दिखा कर झांसें में लिया। फरियादी जितेन्द्र से 5 लाख रुपएं व फरियादी दीपक सोनी से 5 लाख 50 हजार रुपए दोनो से कुल 10 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए। जब हम वापस रुपएं मांगने गये तो हमें हमारे रुपएं वापस नहीं लौटा रहा है। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। दोनो रिपोर्टों पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया तथा महावीर बैरागी की तलाश की गई तो महावीर बैरागी घर से फरार हो गया। थानाधिकारी बन्नालाल के नेतृत्व में टीम गठित करीब 7 माह से फरार चल रहे आरोपी महावीर बैरागी को गिरफ्तार करने में सफलता की।