विधानसभा क्षेत्र दौसा में उपचुनाव को लेकर भाजपा जोर-शोर से तैयारी में जुटी हुई है। बूथ लेवल तक एक-एक मतदाता तक सीधी पहुंच बनाने की रणनीति बनाई गई है। इसे लेकर शुक्रवार को शहर के रावत पैलेस में विधानसभा क्षेत्र दौसा का बूथ अध्यक्ष समेलन आयोजित हुआ। इसमें मुख्य वक्ता कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर तीसरी बार केंद्र में भाजपा सरकार व प्रदेश में भी पार्टी की सरकार बनी है। दोनों जगह भाजपा की जीत में सभी बूथ अध्यक्ष व बूथ स्तर के कार्यकर्ता नींव के पत्थर हैं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा का सुशासन स्थापित हुआ है। सभी बूथ अध्यक्ष अपने बूथ पर शत्-प्रतिशत मतदान कराएं। सरकार की योजनाओं का बखान घर-घर जाकर करें। बूथ अध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ क्षेत्र में बैठक करें और मतदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क कर भाजपा संगठन पर्व भाजपा सदस्यता अभियान के तहत सदस्य बनने के लिए प्रेरित करें। संगठन से जुड़े कद्दावर नेताओं व संगठन के बड़े पदाधिकारियों को एक-एक बूथ की निगरानी का जिमा भी सौंपा गया है।जिलाध्यक्ष डॉ. प्रभुदयाल शर्मा ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव व सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। उपचुनाव को लेकर दौसा में संगठनात्मक संरचना से प्रवासी, विस्तारकों, संयोजक, बूथ अध्यक्षों को तैनात किया है, जो क्षेत्र में पहुंचकर उपचुनाव व सदस्यता अभियान की रणनीति से जुड़ी गतिविधियों पर काम करेंगे।