बूंदी। राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री डाँ. प्रेमचंद बैरवा को एवं रात्रि चौपाल मे जिला कलक्टर, बूंदी को तलवास निवासी एवं समाजसेवक मूलचंद शर्मा द्वारा 1वर्ष से ज्यादा समय से सवाईमाधोपुर से बूंदी व बूंदी से सवाईमाधोपुर वाली बस को पुनः चालू करवाने हेतु लिखित मे पत्र भिजवाया एंव दिया गया। उपमुख्यमंत्री के कार्यालय द्वारा बस संचालन के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन विभाग, जयपुर को लिखा गया। तलवास मे 27.08.2024 को रात्रि चौपाल मे भी जिला कलक्टर को लिखित मे सवाईमाधोपुर वाली बस का संचालन करवाने हेतु निवेदन किया गया। आगार प्रबन्धक, बूंदी को भी निवेदन किया गया। सम्पर्क पोर्टल पर प्रकरण दर्ज बाद जानकारी दी गयी है कि वर्तमान में निगम के सीमित संशाधनों के कारण वाहन संचालन किया जाना फिलहाल संभव नहीं है। भविष्य मे संसाधन उपलब्ध होने पर उक्त मार्ग पर वाहन संचालन के प्रयास किये जावेगें। 
     मूलचंद शर्मा ने पुनः डाँ. प्रेमचंद बैरवा, उपमुख्यमंत्री को पत्र भिजवाकर क्षैत्र की कमजोर वर्ग जनता की समस्या को समझते हुये सवाईमाधोपुर वाली बन्द बस का संचालन करवाने हेतु निवेदन किया है। उपमुख्यमंत्री से अपेक्षा की गयी है कि आगार प्रबन्धक, बूंदी को इस रूट पर बन्द बस का पुनः संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित करे ताकी इस सडक मार्ग पर आवागमन हेतु आम जनता को राहत मिल सके। वर्तमान मे जेतपुर से इन्द्रगढ, लाखेरी तक जाने आने मे केवल एक बस प्रातः व बूंदी से सायः एक बस के अलावा कोई बस संचालन नही है।