विभिन्न मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे छात्रों का आंदोलन समाप्त इटावा राजकीय महाविद्यालय इटावा के छात्रों द्वारा महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने व्याख्याता के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने सहित महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर छात्रों द्वारा किया जा रहा आंदोलन शुक्रवार को समाप्त हो गया। भाजपा देहात जिला अध्यक्ष प्रेमचंद गोचर, पूर्व कोटा छात्र संघ अध्यक्ष व इटावा पंचायत समिति प्रधान रिंकू मीना अनशन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने छात्रों से उनकी समस्याओं का जल्द सरकार के माध्यम से समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान प्रधान रिंकू मीना ने कहा की वह भी छात्र हित के लिए हमेशा आप लोगो के साथ है। इसके बाद अनशन पर तीन दिन से बैठे छात्रों को जूस पिलाया गया। इस दौरान इटावा एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं