कोटा शहर की भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में पिता-पुत्र समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि एक महीने पहले बाइक से कट मारने को लेकर आरोपी और मृतक युवक के बीच कहासुनी हुई थी। रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने पिता और दोस्तों के साथ मिलकर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में खेड़ली फाटक निवासी निखिल अग्रवाल की मौत हो गई थी। भीमगंजमंडी थाना SHO रामकिशन गोदारा ने बताया - एक सितंबर की रात खेड़ली फाटक इलाके में जय अम्बे वाटर फिल्टर शॉप के पास निखिल अग्रवाल खड़ा था। उस दौरान विशाल केवट (21), उसके पिता मुकेश केवट (55) और विशाल के दोस्त संजय वैष्णव (23), ध्रुव तिवारी (21) व अशोक नागर (36) वहां आए। उन्होंने आते ही रंजिश के चलते निखिल पर चाकू से हमला कर दिया।

युवक पर चाकू से किया था हमला

पूछताछ में सामने आया कि एक महीने पहले विशाल केवट व उसके दोस्त की निखिल के साथ गाड़ी से कट मारने की बात को लेकर कहासुनी हुई थी। रंजिश के चलते आरोपियों ने निखिल अग्रवाल को रोककर चाकूओं से हमला किया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।