कोटा नगर निगम उत्तर के वार्ड 36 के उप चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है। कांग्रेस प्रत्याशी रशीद खान ने बीजेपी प्रत्याशी इंद्र कुमार को 1372 वोटों से हराया। कांग्रेस प्रत्याशी को 1790 वोट मिले। वहीं बीजेपी प्रत्याशी को केवल 418 मत मिले। 20 ने नोटा दबाया। परिसीमन के बाद पहली बार नवंबर 2019 में हुए चुनाव में इस वार्ड से कांग्रेस के अब्दुल सलीम 377 वोट से जीत कर पार्षद बनें थे। उनके निधन के बाद यहां उपचुनाव हुआ। उप चुनाव में कांग्रेस ने कब्जा बरकरार रखा।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

55.51 फीसदी पड़े थे वोट

उत्तर नगर निगम के वार्ड 36 के उप चुनाव लिए गुरुवार को वोटिंग हुई थी। कुल पंजीकृत 4014 मतदाताओं में से 2228 ने वोट डाले। 55.51 फीसदी वोट पड़े थे। आज सुबह 9 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई। तीन राउंड की गिनती में पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी रशीद खान को 716 वोट लेकर बढ़त बनाई। बीजेपी प्रत्याशी को पहले राउंड में 78 वोट मिले। दूसरे राउंड की गिनती में कांग्रेस को 593 व बीजेपी को 178 मत मिले। तीसरे राउंड की गिनती में कांग्रेस को 481 व बीजेपी को 162 मत मिले। उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस समर्थकों ने माला पहनाकर राशिद खान को बधाई थी। विजयी होने के बाद कांग्रेस के राशिद खान ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं,जनता की जीत है। जनता के विश्वास पर जिम्मेदारी से काम करूंगा। वार्ड के बचे हुए काम निर्धारित अवधि में करवाने का प्रयास रहेगा।