बूंदी । उपवन संरक्षक रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी संजीव शर्मा के निर्देश पर रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा ने मीरा गेट मीरा बाग आ.रे.सी. चौंकी के टेंट में अजगर का देर रात रेस्क्यू किया। अजगर करीब 5-6 फिट का था। युधिष्ठिर मीणा ने अजगर को रेस्क्यू कर रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के जंगल में सुरक्षित छोड़ा। रेस्क्यू के बाद चौंकी में मौजूद कर्मियों ने राहत की सांस ली व देर रात रेस्क्यू के लिए पहुंचने पर उनके द्वारा किए रेस्क्यू की सराहना की।