बूंदी । गौतम समाज की महिला मंडल ने गौतम छात्रावास में नन्द उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया.. सभी महिलाएं पीले रंग कि वेशभूषा में थी सब ने जम कर भजनों पर नृत्य किया
प्रवक्ता श्वेता शर्मा ने बताया नन्द बाबा व यशोदा का किरदार सुनीता बड़ोदिया व अनीता शर्मा ने किया.. सभी ने एक दूसरे को लल्ला के जन्मोत्सव की बधाई दी जिला अध्यक्ष श्री मती ममता शर्मा ने सभी कन्हैया बने बच्चो को पारितोषिक दिया .. उपाध्यक्ष श्री मती नीलिमा शर्मा व कोषाध्यक्ष भावना शर्मा ने सभी को प्रसाद वितरण किया.. जिसमे उपस्थित श्री मती रेखा जोशी, उमा शर्मा, हेमलता शर्मा, शोभना तिवारी, आशा शर्मा, रिचा , पारुल नोसालया, प्रकाश शर्मा चेताली शर्मा , अलका गौतम, अंजना शर्मा कोमल , विजय लक्ष्मी जोशी, चारु शर्मा, सीमा शर्मा, लीला शर्मा चंदा शर्मा , संजना शर्मा मंजू शर्मा मोनिका दुबे, प्रभा रानी शर्मा, , अनार शर्मा, मनोती शर्मा, विमला शर्मा, अर्चना शर्मा अधिक संख्या में महिलाएं उपस्थित रही