राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सींदरा प्रधानाचार्य कृतिका शर्मा को शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं शिक्षा मंत्री  द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य कृतिका शर्मा को यह सम्मान शैक्षिक नवाचारों, भामाशाहों के सहयोग से विद्यालय विकास, बेहतरीन परीक्षा परिणाम, खेलों में उत्कृष्ट उपलब्धियों, अभिभावकों व शिक्षाविदों का विद्यालय से जुड़ाव रखने, बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाली छात्राओं को हवाई यात्रा करवाने व विभिन्न विद्यालय स्तरीय प्रोत्साहन परितोषिक योजना चलाकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने व विद्यालय में स्वच्छ स्वस्थ शैक्षिक वातावरण प्रदान करने के साथ शैक्षिक सुधार के लिए दिया गया है। जिसके परिणामस्वरुप विद्यालय सभी क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।