जयपुर. राज्य सरकार ने उप चुनाव की आचार संहिता से पहले राजस्थान के प्रशासनिक अमले में भारी फेर बदल करते हुए 108 आईएएस अधिकारियो के ट्रांसफर किये हैं, जिनमे 10 को फिर से पोस्टिंग मिली हैं वही राजधानी सहित 12 जिलों की कमान में भी परिवर्तन देखने को मिला हैं.
अब जयपुर , जालौर, झुंझुनू,सीकर,राजसमंद,चूरू अजमेर,बाड़मेर, गंगानगर, अलवर सहित डींग और खेरथल-तिजारा के कलेक्टर की जिम्मेदारी नये अधिकारी उठाएंगे.