श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर में सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में समाधि सम्राट चारित्र चक्रवर्ती प्रथम आचार्य शान्तिसागर महाराज का 69 वां समाधि दिवस मुनि अनुसरण सागर महाराज के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। चातुर्मास कमेठी के अध्यक्ष सुनिल भाणजा व हितेश छाबडा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं चित्र अनावरण के साथ किया गया। उसके पश्चात णमोकार महिला मंडल, विशुद्व वर्धनी महिला मण्डल, जिनश्री महिला मंडल, श्री जैन सखी महिला मण्डल द्वारा आचार्यश्री की अष्टद्रव्य से पूजा की गई। मुनि अनुसरणसागर महाराज ने आचार्यश्री के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के तहत 48 दिवसीय भक्तामर मण्डल अनुष्ठान में सोधर्म इन्द्र महेन्द्रकुमार, राहुलकुमार लावा, लादी देवी व अपूर्व कुमार भणजा ने भक्तामर स्तोत्र की पूजा अर्चना की। उन्होंने बताया कि शनिवार को भक्ताम्बर महामण्डल विधान के समापन पर भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी। शोभायात्रा में हाथी, बग्गिया व 48 पालकियों पर श्रीजी को विराजमान कर नगर भम्रण कराया जाएगा।