प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत दिया सोलर सिस्टम का प्रशिक्षण 

मेड़ता सिटी : मेड़ता सिटी के सिविल लाइन दो दिवशीय सोलर सिस्टम का लाभर्थियों को प्रशिक्षण दें कर जानकारी से अवगत करवाया गया जानकारी में सुनील कुमार ने बताया की 

प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के साथ कौशल विकास के तहत आई टी आई कॉलेज नागौर और लांच एसोसिएट्स के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय प्रशिक्षण इंजीनियर प्रवीण जांगिड़ व सुनिल लांच द्वारा दिया गया प्रशिक्षणार्थी को सोलर स्थापना व सोलर के लाभ की जानकारी दी गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की घोषणा 22जनवरी2024 को श्रीराम मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा के साथ की गई बिजली बचत, आत्मनिर्भरता, पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की थी प्रधानमन्त्री सूर्य घर योजना के लाभार्थी भंवरलाल कड़वासडा ने सोलर के फायदे बिजली बिल की कटोती के साथ सब्सिडी लाभ के बारे मे बताया एक्स ई एन रामजीवन जाखड़ ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को प्रोत्साहन का संदेश दिया प्रशिक्षणर्थीयो को ए ई एन कैलाश चंद जैन की उपस्थिति में लांच एसोसिएट्स द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए जैन ने "आपणी छत आपणी ऊर्जा" का संदेश देकर इस योजना को सफल बनाने का आहवान किया 

 जे ई एन शिवशंकर मीना ने बताया कि देश की आत्मनिर्भरता के लिए ऊर्जा की बढ़ती मांग की पूर्ति अक्षय ऊर्जा से संभव है वहीं ए ई एन मनोज कुमार बंसल ने "योजना एक फायदे अनेक" का संदेश देकर सोलर से ऊर्जा बचत के बारे मे बताया 

लांच एसोसिएट्स के सुनिल लांच ने बताया कि केंद्र सरकार एक करोड़ घरों को सोलर सब्सिडी का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा है और एक किलोवाट पर 30,000, दो किलोवाट पर 60,000, और तीन या तीन से ज्यादा किलोवाट पर 78,000 रुपय की घरेलू कनेक्शन पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इस मोके पर अन्य लाभार्थी भी मौजूद रहे