बूंदी जिले के नैनवा उपखंड के दुगारी गांव में बारिश के बाद बिगड़े हालात को देखने के लिए पुलिस एसपी ,जिला कलेक्टर पहुंचे ।

लेकिन उनकी गाड़ियां गांव से बहुत दूर ही रुक गई ,क्योंकि गांव में जाने का रास्ता नहीं था, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से कलेक्टर और एसपी को पानी से भरे गांव का दौरा करवाया जा

 हालातो को लेकर कलेक्टर एसपी उपखंड अधिकारी ने ट्रैक्टर पर बैठते हुए ,गांव का दौरा किया ,बूंदी जिले कनक सागर डैम में पानी का औरफ्लो हो जाने से , दुगारी गाँव मे पानी ने अपना कब्जा जमा लिया है। दुकान मकान में पानी का सैलाब देखा जा रहा है ।

आज दूसरे दिन भी दुगारी गांव में कनक सागर बांध से हो रही पानी की निकासी से ,गांव में पानी का जलजला देखा जा रहा है

 इसी को लेकर जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ,पुलिस अधीक्षक हनुमान मीणा ,हालातो को देखने के लिए एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस के जवानों के साथ गांव में पहुंचे ,और ट्रैक्टर ट्राली की मदद से हालातो का गांव में पहुंच कर जायाजा लिया।