ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
श्रीमाधोपुर ।
शिक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य के कारण ब्लॉक स्तर पर चयनित दो शिक्षकों का सम्मान समारोह गुरुवार को सीबीईओ कार्यालय के सभागार में किया गया । एसीबीईओ एवं आयोजन सचिव राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान श्रीमती रामकोरी देवी यादव, नगर पालिका अध्यक्ष हरिनारायण महंत तथा यूडीएच मंत्री के प्रतिनिधि दुर्गा सिंह खर्रा अतिथि के रूप में उपस्थित थे । इस अवसर पर सीबीईओ विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि कक्षा 6 से 8 वर्ग में हीरालाल कंचनपुर, अध्यापक राउमावि जोरावरनगर तथा कक्षा 9 से 12 वर्ग में शंकर लाल यादव व्याख्याता, राबाउमावि मऊ को साफा, शाल,श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। इससे पूर्व सभागार में उपस्थित सभी व्यक्तियों ने ऑनलाइन स्क्रीन पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह जयपुर के कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुना । कार्यक्रम में खर्रा ने कहा कि श्रीमाधोपुर क्षेत्र में राजकीय विद्यालयों के सभी शिक्षक श्रेष्ठ अध्यापन कार्य करवाएं और अच्छे शिष्य तैयार करें । अच्छी शिक्षा और संस्कारों से ही भारत का भविष्य उज्ज्वल बनेगा। नगरपालिका अध्यक्ष महंत ने सम्मानित शिक्षकों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की तथा और अधिक मेहनत करके बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने हेतु प्रेरित किया । अंत में प्रधान रामकोरी देवी यादव ने सभी को आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम में ममता अग्रवाल प्रधानाचार्य,घासीराम यादव, गणेशराम खर्रा, ओमप्रकाश भिण्डा, कंवरपाल सिंह,पवन बढ़ाढ़रा, भवानी सिंह शेखावत,मोहित खैरवा, भूरामल मरोड़िया,सुभाष बिजारणिया, महावीर सैन आदि उपस्थित थे।