सोनी टीवी की नन्ही कलाकारों के मलखम आर्ट का प्रदर्शन ने दर्शकों को किया रोमांचित
झनक की नायिका हिबा नवाब उर्फ झनक की झलक देखने उमड़ी भीड़

बून्दी। ऐतिहासिक कजली तीज मेले में बुधवार रात्रि को आयोजित स्टार नाइट कार्यक्रम कार्यक्रम में जहां  टीवी सीरियल झनक की नायिका हिबा नवाब उर्फ झनक की झलक देखने भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं दूसरी ओर मेला मंच पर सोनी टीवी की नन्ही कलाकारों के मलखम आर्ट के प्रदर्शन ने दर्शकों को दर्शकों को रोमांचित कर दिया। नन्ही नन्ही कलाकारों के मलखम प्रदर्शन को देखकर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाकर ननहीं कलाकारों का उत्साह वर्धन किया।


मुख्य कलाकारा हिबा नवाब उर्फ झनक ने मेला रंगमंच पर ठुमके वाली ने, जो झूठी खाई कसम निभाई नहीं,  तेरी पतली कमर हाय मेरी जान ले गई,  नैनो वाले ने, ढोल बाजे ढोल बाजे,  घूमर घूमर घूमे रे, गीत पर डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी। झनक की जानदार प्रस्तुति को देखकर दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शक नाचने लगे और तालियां बजाकर झनक का अभिवादन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत लाफ्टर डांस ग्रुप ने गणपति बप्पा मोरिया ,अगले बरस तू जल्दी आ गणेश वंदना से की। गायक कलाकार दीपक अंश ने याद आ रहा है तेरा प्यार,  जानू मेरी जान मैं तेरे कुर्बान, प्यार बिना चैन कहां रे,  एक हसीना थी एक दीवाना था, तुमसे मिलने की तमन्ना है प्यार का इरादा है, मैं आशिक नहीं मैं दीवाना नहीं,  चांद मेरा दिल चांदनी हो तुम गानों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को आनंदित किया। डी बॉस ग्रुप के कलाकारों ने चल छैया छैया, महबूबा महबूबा,  हम मिलेंगे ना कभी,  यह कमसिन जवानी, सुनो गौर से दुनिया वालों, भोली भोली तेरी सूरत भोली,  लैला मैं लैला ऐसी हूं लैला, गानों पर डांस की प्रस्तुति श्रोताओं के सामने रखी। डांसर अलीशा ने अंगड़ाइयां लेती हूं जब मैं जोर-जोर से, मेरे होठों को सीने से यार चिपका ले सैया फेविकोल से गाने पर डांस किया। डांसर ऐश्वर्या ने छमक छम चमके अंगूरी बदन, तेरी जवानी बड़ी मस्त-मस्त है जीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी।


बूंदी की तीज, कोटा का दशहरा और बारा का डोल मेला हाडोती की शान और पहचान

कार्यक्रम से पूर्व मेला मंच से संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी दत्ता ने अपने संबोधन में कहा कि बूंदी की तीज , कोटा का दशहरा और  बारा का डोल मेला हाडोती की शान  और पहचान भी है । उन्होंने कहा कि बूंदी के विकास में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। ओएसडी ने मेले का लुफ्त उठाने की देशवासियों से अपील भी की।
ऐतिहासिक कजली तीज मेले में बुधवार रात्रि को आयोजित स्टार नाइट कार्यक्रम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता थे । अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी ने की। विशिष्ट अतिथि  पूर्व नगर परिषद सभापति महावीर मोदी,  वरिष्ठ पत्रकार विजयंत सिंह आमेरा, समाजसेवी महावीर जैन, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नीरज पुरोहित, भाजपा नेता बद्री गोचर, भाजपा नेता अविजीत सिंह, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा , भाजपा नेता भरत शर्मा रहे । कार्यक्रम से पूर्व अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया । मेला मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि सभापति सरोज अग्रवाल,  मेला संयोजक मानस जैन ,   संदीप यादव ,बालकिशन सोनी, मोइनुद्दीन अंसारी, अंकित बुलीवाल , रंजीत नायक, ओम जांगिड़ , मनीष सिसोदिया ,टीकम जैन , संजय शर्मा, दिलीप सिंह ,संजय भूटानी, लोकेश दाधीच, मनोज गौतम ,अमित शर्मा ,तुषार पारीख , नीरज बलोची ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधा कर स्वागत किया।