नवनियुक्त शिक्षक ने पेश की अनुठी मिसाल*

*स्कूल को भेंट की अपनी पहली तनख्वाह*

नोखा(सुरेश जैन)

गुरुवार को शिक्षक दिवस के मौके पर नवनियुक्त शिक्षक श्यामसुंदर शेखासर ने अपने प्रथम माह का वेतन अपने पैतृक गांव की स्कूल को भेंट कर अद्भुत मिसाल पेश की हैं। स्कूल प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश प्रजापत ने बताया कि शिक्षक ने अपने गांव शेखासर में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को ज्ञान संकल्प पोर्टल के तहत अपने प्रथम वेतन की 21 हजार रूपय की राशि प्राधानाचार्य को भेंट की। उन्होंने बताया कि विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मोहनलाल मीणा की प्रेरणा से स्थानीय विद्यालय के पूर्व छात्र रहे शिक्षक श्याम सुंदर ने स्कूल में आलमारी व म्यूजिक सिस्टम हेतु वेतन राशि भेंट कर शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की हैं जो कि पूर्व में भी स्कूल विकास के कार्यो में सहयोग करते रहे हैं। इस दौरान नेमीचंद, हनुमानाराम, जगदीश डेलू, धीरज कुमार, चंपालाल, निर्मला, राजेंद्र आदि शिक्षक व शाला स्टाफ आदि मौजू

द रहे।