बूंदी। बुधवार रात को तलवास पंचायत क्षैत्र मे सायः 2 घंटे तक भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। तलवास की बसावट पहाड़ की तलहटी में है।
     इस वर्ष के वर्षा काल मे सर्वाधिक तेज बारिश बुधवार को सायः दो घंटे तक होने से पानी के तेज बहाव के साथ सिल्ट बहकर तलवास-आंतरदा सडक पर विद्यालय भवन के सामने आ गयी पानी के साथ सिल्ट गांव मे भी सडको पर जमा हो गयी। सडक पर सिल्ट जमा होने के कारण तलवास निवासी सियाराम साहू की कार सिल्ट में फंस गयी। सिल्ट मे फसने से रात मे कार को नही निकाला जा सका। प्रातः उसी स्थान पर  एक भारी वाहन फंस गया। भारी मशक्कत के बाद वाहन को निकालने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पडा।
     अजीतगढ किले से गिरता झरना, धुंधलेश्वर महादेव के झरनों का वेग प्रचंड रहा। भारी वर्षा के कारण रतनसागर झील का भराव अधिक होने से भय का वातावरण बनने जैसी स्थिति बनी रही। खटकड की पुलिया पर पानी होने के कारण कोटा, बूंदी जाने के लिऐ इस क्षैत्र का आवागमन बाधित हो रहा है। भारी वर्षा से फसलों के नुकसान की मात्रा बहुत ज्यादा हो गयी है। पानी के साथ पहाड़ से सिल्ट नही आऐ ऐसे प्रयत्न करने की आवश्यकता है।