Apple 9 सितंबर को अपनी अपकमिंग iPhone 16 लाइनअप को लॉन्च करेगी। इस सीरीज के चार मॉडल iPhone 16 iPhone 16 Plus iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे। इन्हें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी दूसरे मॉडल के लिए iOS 18 को 16 सितंबर को लॉन्च करेगी।

iPhone 16 के लॉन्च में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। Apple के अपकमिंग फोन कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 के साथ रिलीज किए जाएंगे। यानी यूजर्स को अपकमिंग iPhone मॉडल स्टेबल iOS 18 अपडेट के साथ मिलेंगे। एपल ने कुछ महीनों पहले आयोजित WWDC 2024 इवेंट में iOS 18 से पर्दा उठाया था। नया ऑपरेटिंग सिस्टम कई सारे इम्प्रूवमेंट, नए फीचर्स और सबसे बड़े अपडेट Apple Intelligence के साथ रिलीज किया जाना है। हालांकि, कंपनी iOS 18 का बीटा वर्जन पहले ही पेश कर चुकी है, जो डेवलपर्स और बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

iOS 18 के मौजूदा बीटा वर्जन में कई तरह के बग्स हैं। कंपनी इन्हें दूर करने और स्टेबल वर्जन को पेश करने के लिए जोर-शोर से काम कर रही है। अब iPhone 16 लाइनअप के लॉन्च के नजदीक आते ही इसके ऑफिशियल रिलीज डेट को लेकर जानकारी भी सामने आ गई है। फिलहाल एपल की ओर से इसे लेकर कुछ भी डिटेल शेयर नहीं की गई है।

Apple 16 सितंबर को रिलीज करेगा iOS 18

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Apple अपने चुनिंदा आईफोन मॉडल के लिए iOS 18 को 16 सितंबर को रिलीज कर सकता है। कंपनी के आईओएस वर्जन रोलआउट के पैटर्न को देखें तो भारत में यूजर्स iOS 18 को 16 सितंबर की रात 10:30pm बजे बाद डाउनलोड कर पाएंगे।

इन iPhone मॉडल को मिलेगा iOS 18 अपडेट

एपल के अपकमिंग iPhone 16 सीरीज के मॉडल iOS 18 के साथ ही रिलीज किए जाएंगे। यहां हम आपको उन मॉडल की लिस्ट शेयर कर रहे हैं, जिन्हें नए आईओएस का अपडेट मिलेगा।