शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला एवं ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किये जायेंगे। शिक्षा विभाग,राजस्थान सरकार की ओर से शिक्षक सम्मान हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर राज्य स्तरीय,जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय शिक्षकों का सम्मान हेतु शिक्षकों की सूचियां तैयार कर ली गई है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। बूंदी जिले का जिला स्तरीय एवं बूंदी ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह अलगोजा रिजॉर्ट नैनवां रोड,बूंदी में आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद की सभापति श्रीमती सरोज अग्रवाल होगी। कार्यक्रम में जिला स्तर पर कक्षा 9 से 12 का अध्यापन करने वाले एक कक्षा 6 से 8 का अध्यापन करने वाले एक एवं कक्षा 1 से 5 का अध्यापन करने वाली एक कुल 03 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा एवं ब्लॉक स्तर पर भी तीन शिक्षकों का सम्मान होगा।