प्रतापगढ़। भाजपा पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री आवास जयपुर पर सीएम भजनलाल शर्मा एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड के साथ देखा व अभियान के अंतर्गत विधिवत रुप से पार्टी कि सदस्यता ग्रहण कि. इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी व विस्तारक उपस्थित रहे।
दर्जी पुर्व में भी ABVP छात्रनेता,भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमो के संयोजक व उदयपुर लोकसभा भाजपा का काम भी कर चुके हैं।
इस दौरान प्रभारी नाहर सिंह जोधा,प्रवासी करण सिंह राव,संजय दर्जी लोहारीया आदि उपस्थित रहे