फाइनेंसियल एवं डिजिटल साक्षरता, आरबीआई क्विज पर कार्यक्रम आयोजित
बून्दी। राजकीय महाविद्यालय बूंदी में महिला प्रकोष्ठ, छात्र परामर्श एवं प्लेसमेंट सेल, योजना मंच तथा इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया-एज करियर, फाइनेंशियल एवं डिजिटल लिटरेसी तथा आरबीआई 90 क्विज विषय पर कार्यक्रम का आयोजन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तथा लीड बैंक ऑफ बूंदी बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के माल्यार्पण तथा द्वीप प्रज्वलन द्वारा किया गया । महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर डॉ पूजा सक्सेना ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की विषय वस्तु को उपयोगी एवं सामयिक बताया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनीता यादव ने आरबीआई की स्थापना एवं विकास को रेखांकित करते हुए उसके द्वारा किए जाने वाले विविध आयोजनों के महत्व को बताया किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मृदुला माहेश्वरी, सहायक महाप्रबंधक एवं बूंदी जिले के लिए जिला विकास अधिकारी, भारतीय रिजर्व बैंक,अंचल कार्यालय, जयपुर ने बहुमुखी विषयों पर छात्राओं के साथ वैचारिक आदान-प्रदान किया। उन्होंने रिजर्व बैंक की स्थापना, विकास के महत्वपूर्ण आयाम , भारत की वित्तीय व्यवस्था में रिजर्व बैंक की भूमिका, करियर ऑपर्च्युनिटीज, वैकेंसी एवं परीक्षा पैटर्न पर विद्यार्थियों को जानकारी दी। आरबीआई द्वारा निकट भविष्य में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आरबीआई 90 क्विज में विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन, प्रतियोगिता के विभिन्न चरण एवं अंतिम चरण में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः 10 लाख, 8 लाख तथा 6 लाख के बारे में जानकारी प्रदान की।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ोदा, बूंदी राजु गुप्ता ने कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ोदा बूंदी की टीम का नेतृत्व किया। डीपी काबरा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार, बैंक ऑफ बड़ोदा, बूंदी ने फाइनेंशियल एवं डिजिटल लिटरेसी, बैंकों द्वारा प्रदत्त खाता, बीमा एवं पेंशन योजनाओं यथा अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना तथा डिजिटल स्वच्छता के विषय पर छात्र-छात्राओं को शिक्षित किया। कार्यक्रम में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा छात्राओं को मिल्टन वाटर बोतल का उपहार स्वरूप वितरण किया गया। आरबीआई 90 क्विज में रजिस्टर्ड महाविद्यालय के 100 छात्र-छात्राएं तथा महाविद्यालय का स्टाफ कार्यक्रम में मौजूद रहे। डॉ दिलीप राठौड़ ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए अतिथियों के प्रति कृतज्ञता जाहिर की।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय में वर्तमान सत्र से जारी किए गए दो नवीन कोर्स बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एवं कंप्यूटर साइंस के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई एवं पंजीकृत होने हेतु प्रेरित किया गया।