शिवगंज में डिस्कॉम कार्यालय व शिक्षण संस्थानों का किया निरीक्षण
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
- जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने अन्नपूर्णा रसोई और गोडाना बांध भी देखा
सिरोही। जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने बुधवार को शिवगंज में विभिन्न कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने पीएमश्री राउमावि, एरनपुरा (शिवगंज) तथा पीएमश्री राउमावि, शिवगंज का निरीक्षण किया। कार्मिकों की उपस्थिति जांची तथा अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान बच्चों से संवाद किया। उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने व खूब मेहनत करने की बात कही। साथ ही शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया और पीएमश्री स्कूलों की गतिविधियों का अवलोकन किया।
जिला कलक्टर ने डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय का निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति जांची। साथ ही अनुपस्थित कार्मिकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न स्तर पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। वहीं एफआरटी टीमों की लोकेशन की जानकारी ली तथा फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों को आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण की बात कही।
उन्होंने नगर पालिका संचालित अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता, ऑनलाइन डाटा संधारण, साफ -सफाई आदि की जानकारी ली तथा रसोई संचालक को खाना खाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के मोबाइल नम्बर रजिस्टर में इन्द्राज करने की बात कही। जिला कलक्टर ने इस दौरान गोडाना बांध का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान वहां उपस्थित सहायक अभियंता से बांध के कुल गेज, केपेसिटी, नहरों की कुल लंबाई तथा सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता की जानकारी ली। इस दौरान उपखंड अधिकारी शकुंतला चौधरी, तहसीलदार श्यामसिंह चारण, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी प्रकाश डूडी, सीबीईओ अशोक कुमार उपस्थित थे।