प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी जिला स्तरीय सदस्यता अभियान कार्यक्रम भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीयों तथा जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ के प्रत्येक घर पर पहुंचकर लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यों से रूबरू करा कर उनका विश्वास जीतकर लक्ष्य से भी अधिक संख्या में लोगों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाकर पार्टी से जोड़ें ।
भाजपा जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि सदस्यता अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।
इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों द्वारा राज्यसभा सांसद का पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया ।
कार्यक्रम में स्वागत है उद्बोधन जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत ने देते हुए कार्यकर्ताओं से जवाबदारी और जिम्मेदारी से सदस्यता अभियान को सफल बनाने की अपील की ।
सदस्यता अभियान के जिला संयोजक गजेंद्र चंडालिया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिले में चल रहे सदस्यता अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी दी ।
सदस्यता अभियान शुभारंभ कार्यक्रम को जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. नारायण लाल निनामा , जिला महामंत्री ईश्वरलाल मीणा , मंडल अध्यक्ष उत्सव जैन ने भी संबोधित किया ।
शुभारंभ कार्यक्रम में सभापति रामकन्या गुर्जर, पूर्व प्रधान जिला परिषद सदस्य लच्छीराम निनामा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आभार सदस्यता अभियान के जिला सहसंयोजक शुभम शर्मा ने व्यक्त किया ।
इससे पूर्व गरासिया के प्रतापगढ़ पहुंचने पर नगर परिषद के बाहर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों द्वारा स्वागत किया गया।
सदस्यता अभियान शुभारंभ किया इस कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष रितेश सोमानी , सभापति प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर , जिला सोशल मीडिया संयोजक निशिल छोरीया, जिला मंत्री धर्मवीर मीणा , पार्षद मनीष गुर्जर , थमीस मोदी, प्रतीक खोईवाल प्रतीक शर्मा गोविंद कुमार तेली हेमंत कुमार मीणा , प्रीति सोमानी, प्रीति शर्मा, वर्षा कुंवर, नारंगी मीणा , महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष श्रद्धा नवीन, नगर मंत्री स्नेह लता शर्मा, नगर मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रभु लाल गुर्जर, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र बाहेती , युवा मोर्चा जिला महामंत्री जितेश सोनी , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह सिसोदिया , ग्रामीण मंडल महामंत्री विष्णु कुमावत, अंबालाल मीणा , नागुलाल सेन,
देवगढ़ मंडल अध्यक्ष धनराज मीणा, गौतम गुर्जर, बारावरदा मंडल महामंत्री नरेंद्र लबाना , लोकेंद्र बोराणा , एडवोकेट किशन लाल कुमावत, एडवोकेट मांगू सिंह चौहान, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष निलेश सेठिया, महामंत्री अर्पित कोठारी , तन्मय सोमानी ,राकेश सोलंकी , विजय माली , मुकेश ग्वाला, जितेंद्र सांखला , विकास व्यास, कुणाल दसलानिया सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।