मंडाना। मंडाना पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ की गई बडी कार्यवाही
अवैध अग्रेजी शराब की 440 पेटीयों, कुल 4 हजार लीटर शराब जप्त की, एक अन्तर्राज्य तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त ट्रक जप्त, चण्डीगढ से गुजरात ले जाई जा रही थी अवैध शराब।
पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण श्री करन शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार पुलिस मुख्यालय द्वारा अन्तर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी के विरूध कार्यवाही करने के लिए निर्देशित विशेष अभियान के तहत मंडाना पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 60 लाख रूपये कीमत की विभिन्न ब्राण्ड की 440 पेटी कुल 4 हजार लीटर चंडीगढ़ निर्मित अवैध अग्रेजी शराब के साथ शराब तस्कर राकेश को गिरफतार करने में तथा घटना में प्रयुक्त एक टाटा ट्रक को जप्त करने में सफलता प्राप्त की।
थानाधिकारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार व वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज, कोटा द्वारा निर्देशित करने पर अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु रविन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण के सुपरविजन में बेनीप्रसाद मीणा वृताधिकारी वृत्त कोटा ग्रामीण के निर्देशन में थाना मंडाना ने विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा विशेष कार्य योजना बनाकर एक टाटा ट्रक से विभिन्न ब्राण्ड की 440 पेटी कुल 4 हजार लीटर चंडीगढ निर्मित अवैध अग्रेजी शराब को ले जाते हुये अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर राकेश
को गिरफतार किया गया। प्रथम दृष्टया पूछताछ से शराब तस्कर ने बताया है कि वह उक्त शराब को चण्डीगढ़ से गुजरात ले जा रहा था। उक्त पर थाना मंडाना पर प्रकरण दर्ज किया। शराब तस्कर से घटना में शामिल अन्य अपराधियो के सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस टीमः
अजय कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना मंडाना, हंसराज सउनि, पुरूषोतम हैड कानि 419, मणिशंकर कानि 1143, बीरबल कानि 1150, गोरधनराम कानि 230, मनोज कानि 313, दिनेश कानि 523, श्रवणराम कानि 885, हरिओम कानि 942 की विशेष भूमिका रही।