माइक्रो ,स्मॉल एवम मीडियम एंटरपाइजेस सेक्टर के पेमेंट नियमों में हुआ हैं बड़ा बदलाव
बून्दी। टैक्स बार एसोसिएशन बूंदी द्वारा इनकम टैक्स पर पर सेमिनार का आयोजन आईसीएआई कोटा ब्रांच के वाइस चेयरमैन सीए पंकज दाधीच के मुख्यातिथ्य में किया गया। सेमीनार में स्पोक पर्सन इंदौर के सीए पंकज शाह व एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए सोनिल भंडारी रहे।
सीए पंकज शाह ने केंद्रीय बजट 2024 में हुए परिवर्तन के बारे में टैक्स बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी। शाह ने कहा की माइक्रो ,स्मॉल एवम मीडियम एंटरपाइजेस सेक्टर (एमएसएमई ) के पेमेंट नियमों में बड़ा बदलाव हो गया है। अब इनकम टैक्स की धारा (43इी) के अंतर्गत एमएसएमई को पेमेंट 45 दिन में करना होगा। यदि कोई कंपनी 45 दिन में गुड्स या सर्विस सप्लाई का पेमेंट करने में असफल रही तो इस रकम को इनकम मान लिया जाएगा। इस पर टैक्स देना पड़ेगा। यहनियम एमएसएमई के कैश संकट को दूर कर उन्हें बहुत फायदा पहुंचा रहा है। सेमीनार का संचालन एडवोकेट संजय कुमार जैन ने किया। इस मौके पर सीए बुद्धि प्रकाश गर्ग, सीए निखिल जैथलिया , सीए धर्मेंद्र सोनी , टैक्स , सीए संचित अग्रवाल, टैक्स सलाहकार एडवोकेट संजय सिंह, गोविंद सिंह , दिलीप सिंह मोजूद रहे।