उत्तर भारत में कहीं गर्मी और कहीं बारिश का दौर जारी है. दिल्ली-एनसीआर में आज हल्की बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.इन राज्यों के येलो अलर्ट जारी
दूसरी ओर राजस्थान, पूर्वी गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश में आज ऑरेंज अलर्ट है यानी मौसम बारिश के आसार हैं. वहीं पश्चिमी गुजरात, महाराष्ट्र के हिस्से, केरल, तमिलनाडु, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि मौसम पर केवल नज़र रखने की ही जरूरत है. अन्य सभी राज्यों के लिए ग्रीन अलर्ट है यानी बारिश की संभावना न के बराबर है.
इन जगहों पर हाल बुरा
दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में उझ नदी में बाढ़ जैसी स्थिति है. क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण भारी मात्रा में जल प्रवाह देखने को मिल रहा है. ओडिशा के कालाहांडी जिले के जूनागढ़ ब्लॉक में भारी बारिश के कारण हाती नदी में जलस्तर बढ़ गया और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. राज्य के जगतसिंहपुर जिले में देवी नदी का जलस्तर पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बढ़ गया है, जिसके बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. राजस्थान में भी भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बूंदी जिले में पानी भरने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
एमपी के विदिशा में गांवों से संपर्क टूटा
वहीं मध्य प्रदेश में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. विदिशा की तहसीलों और गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है तो भोपाल-बैतूल हाइवे बंद कर दिया गया है. राज्य में सुखतवा नदी के पुल पर पानी भर गया है जबकि बेतवा नदी समेत नदी नाले उफान पर हैं. पठारी-खुरई मार्ग पर बीना नदी पुल से 8 फीट ऊपर बह रही है. भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है.