लंदन। ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर के पास ब्राउनस्टोन टाउन के पार्क में कुत्ते को टहलाते समय हमला किए जाने से भारतवंशी बुजुर्ग भीम सेन कोहली की मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को पांच बच्चों को गिरफ्तार किया। भीम सेन पर रविवार को उस समय हमला किया गया जब फ्रैंकलिन पार्क में कुत्ते को टहला रहे थे। हमले के बाद हमलावर भाग गए।भीम सेन को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सोमवार रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि पूछताछ के बाद हत्या के संदेह में दो नाबालिग लड़के और तीन नाबालिग लड़कियों को को गिरफ्तार किया है। पुलिस पांचों से पूछताछ कर रही है। पुलिस हमले का कारण और अन्य जानकारियां जुटाने के लिए प्रयास कर रही है।